Tag: ICICI BAJAJ SCOOTER BOND

  • Name change on bond

    श्रीमान
    जनरल मैनेजर मार्केटिंग
    आइसीआइसीआइ बैंक
    मुंबई
    सर निवेदन है कि मेरे पिताजी द्वारा मार्च 1999 में बजाज ऑटो लिमिटेड और आईसीआईसीआई लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही स्कीम के तहत एक बजाज स्कूटर खरीदा गया जिसके तहत मनी मल्टीपर बोंड के तहत उन्हें ₹20200 का डिमांड ड्राफ्ट संख्या 601223 जुलाई 2023 में प्राप्त हुआ मेरे पिताजी का निधन 19 मार्च 2017 को हो गया इसके बाद उनका खाता बंद करवा दिया गया अब ऐसी सूरत में नॉमिनी में मेरा नाम रमेश चंद कश्यप पुत्र श्री अगन लाल कश्यप निवासी धीमर मोहल्ला बी नारायण गेट भरतपुर राजस्थान 3210001 दर्ज है आपसे निवेदन है कि इस डिमांड ड्राफ्ट में मेरे पिताजी की जगह मेरा नाम दर्ज कर इसे दोबारा से भेजा जाए

    Bond holder No. 0025532
    Reg. No. 025612
    SRL No. 0015612
    Date of issuing policy march 25, 1999

    समस्त दस्तावेज संलग्न हैं :